नैनीताल: बच्चो का टूर लेकर नैनीताल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नैनीताल: बच्चो का टूर लेकर नैनीताल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नैनीताल, अमृत विचार। बच्चों का टूर लेकर नैनीताल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की सूचना युवक के परिजनों को दे दी है। मुरादाबाद सीएल गुप्ता बाग अशोक नगर थाना मझोला यूपी निवासी 22 वर्षीय अनिकेत …

नैनीताल, अमृत विचार। बच्चों का टूर लेकर नैनीताल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की सूचना युवक के परिजनों को दे दी है।

मुरादाबाद सीएल गुप्ता बाग अशोक नगर थाना मझोला यूपी निवासी 22 वर्षीय अनिकेत चौहान मुरादाबा में कोचिंग सेंटर में काम करता था। रविवार को अनिकेत कोचिंग के बच्चो का टूर को लेकर नैनीताल आया था। नैनीताल घूमने के दौरान युवक के सीने में दर्द उठा और वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। साथियों ने युवक को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की सूचना युवक के परिजनों को दे दी है। मौत को कारण प्रथम दृष्टता हार्ट अटैक बताया जा रहा है।कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी है।