अयोध्या: कसौधन समाज ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि
अयोध्या। जिले में कसौधन समाज ने चॉपर क्रैश में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत व 11 अन्य शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शहर के चौक स्थित शहीद चौक पर कसौधन समाज के उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता की अगुवाई में समाज के लोगों ने उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर नम आंखों …
अयोध्या। जिले में कसौधन समाज ने चॉपर क्रैश में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत व 11 अन्य शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शहर के चौक स्थित शहीद चौक पर कसौधन समाज के उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता की अगुवाई में समाज के लोगों ने उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी व उनकी स्मृति में दीपक जलाए।
वहीं, श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि देश ने अपने सबसे बहादुर सपूत को खो दिया। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत ने ताउम्र पूरी लगन से देश की सेवा की।सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मिशन को उन्होंने अपने नेतृत्व में कामयाब बनाया। साथ ही उन्होंने कहा कि आज पूरा देश उनका कृतज्ञ है वो हमेशा सबकी स्मृतियों में रहेंगे।
कसौधन समाज के प्रांतीय प्रवक्ता रामकृष्ण गुप्ता ने कहा कि उनका शौर्यपूर्ण जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक रहेगा। उन्होंने कहा कि जनरल रावत न सिर्फ अपनी सैन्य जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रहे थे। बल्कि वो कई शैक्षिक संस्थाओ का प्रबंधन कर बच्चों के शैक्षिक स्तर को भी सुधार रहे थे।
पढ़ें: अयोध्या: ‘दारू से ना नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से’ मतदाता जागरुकता वाकथन को SDM ने किया रवाना
राष्ट्रीय संरक्षक शत्रुघ्नलाल कसौधन गोपाल, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट बृजकिशोर कसौंधन, राष्ट्रीय मंत्री रमेश चन्द्र कसौंधन, जिलाध्यक्ष बैजनाथ वैश्य, जिलामंत्री सतगुरु दयाल, कोषाध्यक्ष विजय तिरंगा, बालकृष्ण वैश्य, रामकृष्ण गुप्ता सहित अन्य शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने किया दावा: एंटीबॉडी की मात्रा बढ़ाती है बूस्टर डोज की खुराक, ओमीक्रोन से होगा बचाव
