बरेली: होम लोन के नाम पर फाइनेंस कर्मचारियों ने ठगे 30 हजार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बनकर दो जालसाजों ने एक व्यक्ति से हजारों की रकम ऐंठ ली। कर्मचारियों ने पहले होम लोन स्वीकृत कराने का झांसा दिया और उसके बाद बिना रकम दिए ही लोन की किस्त के नाम पर खाते से रकम उड़ा ली। पीड़ित ने जब इसकी शिकायत कंपनी कार्यालय में …

बरेली, अमृत विचार। फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बनकर दो जालसाजों ने एक व्यक्ति से हजारों की रकम ऐंठ ली। कर्मचारियों ने पहले होम लोन स्वीकृत कराने का झांसा दिया और उसके बाद बिना रकम दिए ही लोन की किस्त के नाम पर खाते से रकम उड़ा ली। पीड़ित ने जब इसकी शिकायत कंपनी कार्यालय में की तो वहां के कर्मचारियों ने भी धमकाते हुए बाहर निकाल दिया। व्यक्ति ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की है।

बारादरी थाना क्षेत्र के नबादा जोगियान के रहने वाले मोहम्मद आसिफ से एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने हजारों की ठगी कर ली। मोहम्मद आसिफ ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों ने उन्हें होम लोन दिलाने का वादा किया और उनके कागजात लेते हुए उनका बैंक ऑफ बड़ौदा में संचालित खाता कंपनी से लिंक करा दिया। इसके साथ ही लोन फाइल चार्ज के नाम पर कर्मचारियों ने 19 हजार 470 रुपये वसूल कर लिए। कुछ दिनों बाद कर्मचारियों और कंपनी के प्रबंधक ने उन्हें लोन स्वीकृत होने की बात बताते हुए 25 व 26 नवंबर को एक्सिस बैंक के दो चेक दिए।

बताया कि दोनों चेक में खाता संख्या गलत पड़ी हुई थी, जिसकी वजह से बैंक से लोन की रकम ही नहीं मिली। इसकी शिकायत लेकर मो. आसिफ जब कंपनी कार्यालय पहुंचे तो वहां अधिकारियों व कर्मचारियों ने गाली-गलौज करते हुए धमकाना शुरू कर दिया। बताया कि लोन की रकम न मिलने के बावजूद भी कंपनी ने किस्त बतौर उनके खाते से दो बार में नौ हजार 500 रुपये की रकम उड़ा ली। धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद सोमवार को पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से शिकायत की है।

संबंधित समाचार