गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने दिया धरना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेसी विधायकों ने मार्च निकाला और विधानभवन परिसर में धरना दिया। शीतकालीन सत्र की शुरुआत के पहले सुबह कांग्रेस विधायकों ने गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर मार्च निकाला। जीपीओ स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से विधानसभा तक …

लखनऊ। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेसी विधायकों ने मार्च निकाला और विधानभवन परिसर में धरना दिया। शीतकालीन सत्र की शुरुआत के पहले सुबह कांग्रेस विधायकों ने गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर मार्च निकाला। जीपीओ स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से विधानसभा तक निकले मार्च का नेतृत्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किया।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि लखीमपुर किसान कांड एक बड़ी साजिश का नतीजा है। किसानों का शक अब और बढ़ गया है कि इस नरसंहार को आशीष मिश्र ने अपने पिता अजय मिश्र टेनी के इशारे पर अंजाम दिया है। गृह राज्यमंत्री टेनी की बर्खास्तगी तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुई एसआईटी जांच की रिपोर्ट कोर्ट के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी और उनकी भूमिका की जांच आवश्यक है। उन्होंने लखीमपुर में एक टीवी पत्रकार के सवाल पर धमकाने और मोबाइल छीनने संबंधी वायरल वीडियो का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस घटना ने अजय मिश्रा टेनी के आपराधिक प्रवृत्ति का खुलासा कर दिया है।

टेनी की बर्खास्तगी तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा और 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश के किसान और आम जनता भाजपा के अहंकारी शासन को सबक सिखायगी। विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने कहा कि भाजपा कहती है कि सरकार की सोच ईमानदार है पर एक अपराधी के पिता को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पद पर बनाये हुए है जो कि खुद संदेह के घेरे में है। विरोध प्रदर्शन में विधायक नरेश सैनी, विधायक मसूद अख़्तर और विधायक सुहैल खान भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:-कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस वे पर यीडा ने लगाया वाहनों पर ब्रेक, 15 फरवरी तक घटाई गति सीमा

संबंधित समाचार