नैनीताल: उत्तराखंड के वाद्य यंत्रों को गिनीज बुक में दर्ज कराएगी सरकार: सतपाल महाराज
नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल क्लब में आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला शिविर का पर्यटन, सिचाई और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ललित कला अकादमी उत्तराखंड में शीघ्र स्थापित की जाएगी। कहा कि हमें अपनी संस्कृति की पहचान देश विदेशों में देनी है ताकि यहां के कलाकारों को विश्व में …
नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल क्लब में आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला शिविर का पर्यटन, सिचाई और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ललित कला अकादमी उत्तराखंड में शीघ्र स्थापित की जाएगी। कहा कि हमें अपनी संस्कृति की पहचान देश विदेशों में देनी है ताकि यहां के कलाकारों को विश्व में एक मंच मिल सके। इसके लिए उत्तराखंड के वाद्ययंत्र ढोल, दमाऊ को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाएगा कि गिनीज बुक में इन वाद्य यंत्रों का नाम दर्ज हो सके।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतों से आए 25 कलाकारों को चित्रकला से संबधित सामग्री देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ललित अकादमी के अध्यक्ष नंदलाल ठाकुर, प्रोफेसर डा. रिचा कंबोज, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, महाप्रबन्धक केएमवीएम एपी बाजपेयी, प्रबंधक निदेशक नरेन्द्र सिह भंडारी, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड, उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन, अधिशासी अभियंता रविन्द्र कुमार आदि रहे।
