मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों की कमजोर शुरुआत, 13% डिस्काउंट पर हुआ लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। फुटवेयर रिटेलर कंपनी मेट्रो ब्रांड्स के शेयर निर्गम मूल्य से 13 फीसदी की कमी के साथ बुधवार को सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर कंपनी के शेयरों का निर्गम मूल्य 500 रुपये था। ये 12.8 फीसदी की कमी के साथ 436 पर सूचीबद्ध हुए। बाद में यह 14.78 फीसदी की गिरावट के साथ 426.10 पर …

नई दिल्ली। फुटवेयर रिटेलर कंपनी मेट्रो ब्रांड्स के शेयर निर्गम मूल्य से 13 फीसदी की कमी के साथ बुधवार को सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर कंपनी के शेयरों का निर्गम मूल्य 500 रुपये था। ये 12.8 फीसदी की कमी के साथ 436 पर सूचीबद्ध हुए। बाद में यह 14.78 फीसदी की गिरावट के साथ 426.10 पर आ गए।

एनएसई पर कंपनी के शेयर 12.6 फीसदी की गिरावट के साथ 437 पर सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 12,805.65 करोड़ रुपये है। मेट्रो ब्रांड्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 14 दिसंबर को निर्गम के अंतिम दिन 3.64 गुना अभिदान मिला था।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 485 से 500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ के तहत 295 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे और 2,14,50,100 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई थी।

ये भी पढ़े-

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यू एग्रो के बीच ऋण मुहैया करवाने के लिए हुआ समझौता

संबंधित समाचार