BJP के प्रचार अभियान को गति देने के लिए 10 दिनों में 7 बार उप्र आ सकते हैं गृहमंत्री
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान दिनों-दिन तेज होता जा रहा है। प्रदेश भाजपा ने इस क्रम में गृह मंत्री अमित शाह के अगले दस दिनों में उत्तर प्रदेश के सात तूफानी दौरों की योजना बनायी है। सूत्रों के अनुसार भाजपा ने ‘यूपी मिशन 2022’ के लिये …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान दिनों-दिन तेज होता जा रहा है। प्रदेश भाजपा ने इस क्रम में गृह मंत्री अमित शाह के अगले दस दिनों में उत्तर प्रदेश के सात तूफानी दौरों की योजना बनायी है।
सूत्रों के अनुसार भाजपा ने ‘यूपी मिशन 2022’ के लिये गृहमंत्री अमित शाह के उत्तर प्रदेश दौरे को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है। इस प्रस्तावित कार्यक्रम को अंतिम मंजूरी के लिये गृहमंत्री के पास भेज दिया गया है। पार्टी के एक नेता ने बताया कि गृह मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक शाह, अगले 10 दिनों में 07 बार उत्तर प्रदेश आ सकते हैं।
इसके तहत आगामी 24 दिसंबर से 4 जनवरी के दौरान संभावित दौरों में शाह भाजपा की जनविश्वास यात्राओं में शिरकत करेंगे। इस दौरान शाह के उत्तर प्रदेश में तीन मेगा रोड शो और 21 सभायें कराने की योजना बनायी गयी है।
पढ़ें: मां की एक गलती से हुआ बेटे को 3000 करोड़ रुपये का नुकसान, जब पता चला तो उड़ गए होश…
गृहमंत्री इस दौरान 21 जनसभाओं के माध्यम से प्रदेश के 140 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे। वहीं, तीन शहरों, अयोध्या, गोरखपुर और बरेली में शाह का रोड शो कराने का प्रस्ताव है। समझा जाता है कि अयोध्या में रोड शो से पहले शाह रामलला के दर्शन भी करेंगे।
यूपी में ड्रोन निर्माण इकाई की स्थापना की जायेगी
उत्तर प्रदेश सरकार ने आपदा राहत, कृषि, कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न क्षेत्रों में ‘ड्रोन’ की महत्ता को देखते हुए प्रदेश में ड्रोन निर्माण इकाई की स्थापना के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-09 की बैठक में यह निर्देश देते हुये कहा कि आईटीआई संस्थानों में ड्रोन तकनीक के प्रशिक्षण के लिए सर्टिफिकेट/डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर आईआईटी कानपुर के सहयोग लिया जाए। इसके साथ-साथ प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत ‘ड्रोन’ के प्रयोग को लेकर राज्य स्तर पर स्पष्ट नियमावली तैयार की जाए। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…
