मुरादाबाद : युवती को बहला-फुसलाकर साथ ले गया युवक, एसएसपी से शिकायत
मुरादाबाद, अमृत विचार। युवती को बहला-फुसलाकर युवक अपने साथ ले गया। युवती घर में रखे जेवर व नकदी भी अपने साथ ले गई। जानकारी होने पर परिजनों ने युवती को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। युवती के परिजन छजलैट थाने गए लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों ने एसएसपी …
मुरादाबाद, अमृत विचार। युवती को बहला-फुसलाकर युवक अपने साथ ले गया। युवती घर में रखे जेवर व नकदी भी अपने साथ ले गई। जानकारी होने पर परिजनों ने युवती को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। युवती के परिजन छजलैट थाने गए लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों ने एसएसपी से शिकायत की तो उन्होंने छजलैट पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम सदरपुर निवासी रूपवती ने एसएसपी को पत्र दिया। रूपवती का कहना था कि उसकी बेटी को कांठ थाना क्षेत्र के गदापुर निवासी सुभाष ने अपनी बातों में फंसा लिया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने विरोध करते हुए बेटी को काफी समझाया। जिस पर बेटी ने उनकी बात मान ली। आरोप है कि इसके बाद आरोपी सुभाष अपने साथियों के साथ मिलकर बहला-फुसलाकर बेटी को अपने साथ ले गया।
जाते वक्त बेटी घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और करीब 11 हजार रुपये भी अपने साथ ले गई। काफी खोजबीन करने के बाद बेटी का सुराग नहीं लगा। रूपवती के अनुसार उसने छजलैट थाने में भी शिकायत की लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसएसपी ने छजलैट थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
