विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती आज करेंगी अहम बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर विपक्ष की सभी पार्टियां चुनाव में जीत के लिए अपने हर पैंतरे अपना रही हैं। यही वजह है कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस पार्टी लगातार जनता के बीच वाद संवाद और बड़ी घोषणाएं कर रही हैं। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज गुरुवार को …

लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर विपक्ष की सभी पार्टियां चुनाव में जीत के लिए अपने हर पैंतरे अपना रही हैं। यही वजह है कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस पार्टी लगातार जनता के बीच वाद संवाद और बड़ी घोषणाएं कर रही हैं।

इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर बैठक बुलाई है। विधानसभा चुनाव को लेकर या बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इसमें प्रदेश के सभी मुख्य सेक्टर प्रभारियों के साथ प्रदेश के 75 जिलों के जिला अध्यक्षों को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि मायावती इसी दिन विधानसभा चुनाव की रणनीति का खुलासा करेंगी युवा चुनाव प्रचार के लिए कब से निकलेंगे।

मायावती बैठक में मुख्य सेक्टर प्रभारियों और जिला अध्यक्षों से फीडबैक लेकर जमीनी हकीकत का पता लगाएंगी। इसके आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इसके बाद ही मायावती चुनावी समर में प्रचार के लिए उतरेंगे।

उनका कार्यक्रम भी इसके आधार पर तय किया जाएगा। अब यह देखने वाला होगा कि वह पूर्वांचल से चुनावी अभियान की शुरुआत करती हैं या पश्चिमी उत्तर प्रदेश को चुनती हैं।

पढ़ें- भारत के खिलाफ ‘परफेक्ट 10’ हासिल करने वाले अजाज पटेल न्यूजीलैंड की टीम से हुए बाहर

मायावती इन दिनों लखनऊ में ही रहकर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे रही हैं। जिनके नामों को अंतिम रूप दिया जा चुका है, उन सीटों पर विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की जा रही है। बाद में इन्हें ही उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा। बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा प्रदेश की सभी सुरक्षित 86 सीटों पर सम्मेलन कर रहे हैं।

संबंधित समाचार