फिर से फैंस के बीच आया पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण’ , शो में ली सारा अली खान और धनुष ने एंट्री

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। करण जौहर का पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण’  एक बार फिर नए सीजन के साथ फैंस के बीच आ गया है। हर बार इस शो में सेलेब्स गेस्ट बनकर आते हैं और कई ऐसे खुलासे करते हैं जिसके बाद वो विवादों से घिर जाते हैं। अब करण एक बार फिर शो लेकर आ रहे …

मुंबई। करण जौहर का पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण’  एक बार फिर नए सीजन के साथ फैंस के बीच आ गया है। हर बार इस शो में सेलेब्स गेस्ट बनकर आते हैं और कई ऐसे खुलासे करते हैं जिसके बाद वो विवादों से घिर जाते हैं। अब करण एक बार फिर शो लेकर आ रहे हैं। ‘कॉफी विद करण’   में ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन के लिए इस बात के खास एपिसोड में, सारा अली खान और धनुष शो के होस्ट के साथ कुछ बातें करते नजर आएंगे।

बता दें, डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में करण धनुष से कहते हैं कि ये आपका पहला एपिसोड है कॉफी विद करण में, क्या आप एक्साइटेड हैं?  धनुष कहते हैं, मैं बहुत कम बोलता हूं शर्माता हूं। पता नहीं मैं आपके शो के लिए परफेक्ट रहूंगा या नहीं। लेकिन उम्मीद करता हूं कि शो में मजा आएगा।

शो के प्रोमो के बाद हर कोई फुल एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। करण का ये शो काफी विवादित रहता है। इसके बाद बी फैंस की फेवरेट लिस्ट में इस शो का नाम टॉप पर रहता है।

राउडी राठौर के सीक्वल में काम करेंगे अक्षय कुमार, 2022 से शुरू होगी शूटिंग

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपनी सुपरहिट फिल्म राउडी राठौर के सीक्वल में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा को लेकर सुपरहिट फिल्म राउडी राठौर बनायी थी। अब इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया जा सकता है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें-  राउडी राठौर के सीक्वल में काम करेंगे अक्षय कुमार, 2022 से शुरू होगी शूटिंग

संबंधित समाचार