कांग्रेस की सरकार बनाएं और निषाद समुदाय को सभी सुविधा दिलाएं : भूपेश बघेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। गुरुवार को जिला मुख्यालय से सटे मोहद्दीपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा मछुआरा, निषाद प्रतिनिधि सम्मेलन में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार में मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा दिया गया है। उत्तर प्रदेश में भी आप कांग्रेस की सरकार बनाएं और निषाद समुदाय को सभी सुविधा दिलाएं।उन्होंने कहा …

गोरखपुर। गुरुवार को जिला मुख्यालय से सटे मोहद्दीपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा मछुआरा, निषाद प्रतिनिधि सम्मेलन में पहुंचे
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार में मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा दिया गया है। उत्तर प्रदेश में भी आप कांग्रेस की सरकार बनाएं और निषाद समुदाय को सभी सुविधा दिलाएं।उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर सरकार हमेशा निषाद समुदाय के लोगों को बरगलाने का कार्य करती है।

बता दें कि यहा वह गोरखपुर के एक स्थानीय मैरेज हाल में आयोजित प्रतिनिधि निषाद (मछुआरा) समाज के संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुचे थे।इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया। वहीं निषाद समुदाय के लोगों से बारी-बारी कर उन्होंने संवाद किया और सभी की बातों को सुन कर उनके निस्तारण का आश्वासन दिया कई लोगों ने भूपेश बघेल से मांग किया कि गोरखपुर मंडल या उसके आसपास के जनपदों से आगामी 2022 विधानसभा में निषाद समुदाय के प्रत्याशी को टिकट दिया जाए।

इस पर उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि गोरखपुर या उसके आसपास के किसी भी जनपद से निषाद समुदाय के प्रत्याशी को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा। वहीं निषाद समाज को आरक्षण देने की बात पर लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार निषादों के साथ केवल छलावा कर रही है।

अभी निषाद पार्टी के कुछ नेता केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम कर कर रहे हैं। गोरखपुर के एक निषाद पार्टी के बड़े नेता अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। निषाद समुदाय के लोग कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने जा रहे हैं और कांग्रेस पार्टी भी निषाद समुदाय को टिकट देकर चुनाव में भागीदार बनाएगी।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: बुकिंग कर वाहन लूटने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार