डॉ. नरोत्तम बोले- मध्यप्रदेश में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, टाले जाने चाहिए पंचायत चुनाव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 से ज्यादा मामले सामने आने के बीच राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि चुनाव किसी की जिंदगी से बढ़कर नहीं हैं और पूर्व में दूसरे राज्यों में हुए पंचायत चुनावों के बाद लोगों की सेहत को हुए नुकसान के अनुभव …

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 से ज्यादा मामले सामने आने के बीच राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि चुनाव किसी की जिंदगी से बढ़कर नहीं हैं और पूर्व में दूसरे राज्यों में हुए पंचायत चुनावों के बाद लोगों की सेहत को हुए नुकसान के अनुभव को देखते हुए राज्य में पंचायत चुनाव टाल दिए जाने चाहिए।

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि चुनाव लोगों की जान से बढ़ कर नहीं हैं। जिंदगी बचाना सभी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दूसरे राज्यों के चुनाव संबंधित जो अनुभव हैं, जहां पंचायत चुनाव हुए, उनसे लोगों की सेहत का काफी नुकसान हुआ। इसी के साथ उन्होंने अपनी व्यक्तिगत राय रखते हुए कहा कि कोरोना की दहशत और आहट को देखते हुए पंचायत चुनाव को टाल दिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़े-

ओडिशा: सीएम नवीन पटनायक ने 55 बस अड्डों का किया शिलान्यास

संबंधित समाचार