सौगात : नये साल में मुरादाबाद से उड़ेगा हवाई जहाज, जल्द मिलने वाला है उड़ान का लाइसेंस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आशुतोष मिश्र/अमृत विचार। इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं। अब अपने मुरादाबाद से हवाई सेवा शुरू होगी। चंद दिनों में प्राधिकरण लाइसेंस जारी कर देगा। यह काम इसी साल पूरा हो जाना है। जनवरी के पहले सप्ताह में हवाई अड्डे का लोकार्पण हो जाएगा। मुरादाबाद हवाई अड्डा भदासना मूंढापांडे हवाई अड्डे के नाम से भी …

आशुतोष मिश्र/अमृत विचार। इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं। अब अपने मुरादाबाद से हवाई सेवा शुरू होगी। चंद दिनों में प्राधिकरण लाइसेंस जारी कर देगा। यह काम इसी साल पूरा हो जाना है। जनवरी के पहले सप्ताह में हवाई अड्डे का लोकार्पण हो जाएगा। मुरादाबाद हवाई अड्डा भदासना मूंढापांडे हवाई अड्डे के नाम से भी जाना जाएगा। यह राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर मुरादाबाद-रामपुर के मध्य में है। उत्तर प्रदेश सरकार ने फरवरी 2014 को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ समझौते में इसे मंजूर किया था।

हवाई पट्टी की आरंभिक लागत 21 करोड़ रुपये आंकी गयी। तब अधिग्रहित 52 हेक्टेयर भूमि पर निर्माण किया गया। साल 2020 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना की समीक्षा की थी। उसके बाद इस सेवा का रास्ता साफ हुआ। शहर विधायक रितेश गुप्ता इसे साल 2021 की मेहनत का परिणाम मानते हैं और नए साल में मुरादाबादियों के लिए प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा उपहार ठहराते हैं।

अमृत विचार से बातचीत में मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने दो टूक कहा कि अब चंद दिनों का इंतजार है। लाइसेंसिंग प्रक्रिया में थोड़ा समय लगा है। यह कार्य केंद्र सरकार के अधीन है। इसकी सरकार की ओर से प्रभावी पैरवी की गयी है। इस माह के आखिरी दिनों में लाइसेंस मिल जाएगा। जनवरी के पहले सप्ताह में यहां से नियमित उड़ान का उद्घाटन हो जाएगा। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसे लोकार्पित करेंगे। मुरादाबाद को इस सेवा की लंबे समय से प्रतीक्षा थी। वैश्विक पटल पर पीतलनगरी के नाम से इस शहर की अपनी पहचान है। हवाई जहाज की सेवा से निर्यात को पंख लगेंगे। दुनिया के अन्य देशों से कारोबारियों का आना-जाना आसान होगा।

कंगना रनौत ने यहां की फिल्म तेजस की शूटिंग
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने यहां फिल्म तेजस की शूटिंग की है। हवाई अड्डे के अंदर शूटिंग को लेकर यह स्थान खासा चर्चा में आया था। दो दिन कंगना यहां शूटिंग में व्यस्त रहीं। तब हवाई अड्डे को जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया था। किसी को भी एयरपोर्ट की तरफ जाने की इजाजत नहीं थी। रनौत की सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त किए थे। इसके बाद कंगना यहां से लखनऊ गईं थी और वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।

नोडल अधिकारी (एडीएम प्रशासन) सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यहां की सुरक्षी योजना तैयार है। एक सीओ और 45 पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात होंगे। इसकी तैयारी हो चुकी है। शासन से आदेश आते ही उनकी तैनाती कर दी जाएगी। बिजली कनेक्शन और संचार सेवा का प्रबंध हो चुका है। बीएसएनएल आप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) के जरिये नेटवर्क उपलब्ध करायेगा। प्राधिकारण के लाइसेंस के बाद सेवा शुरू हो जाएगी।

संबंधित समाचार