नौसेना के पोत ने कवरत्ती बंदरगाह के निकट पानी में डूबते लोगों को बचाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कोच्चि। भारतीय नौसेना के सागर प्रहरी बल (एसपीबी) स्क्वाड्रन के एक तीव्र खोजी पोत (एफआईसी) ने लक्षद्वीप में कवरत्ती द्वीप बंदरगाह के पास स्थानीय नागरिकों को डूबने से बचाया। बृहस्पतिवार को नौसेना की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 28 दिसंबर को कवरत्ती द्वीप पर नियमित निगरानी के …

कोच्चि। भारतीय नौसेना के सागर प्रहरी बल (एसपीबी) स्क्वाड्रन के एक तीव्र खोजी पोत (एफआईसी) ने लक्षद्वीप में कवरत्ती द्वीप बंदरगाह के पास स्थानीय नागरिकों को डूबने से बचाया। बृहस्पतिवार को नौसेना की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 28 दिसंबर को कवरत्ती द्वीप पर नियमित निगरानी के दौरान नौसेना के पोत कर्मियों ने पानी में तीन स्थानीय लोगों को देखा जो डूबते हुए दिख रहे थे और वे उन्हें बचाने के लिए निकल पड़े। एफआईसी ने स्थानीय लोगों में से एक को प्राथमिक उपचार मुहैया कराया, जबकि अन्य दो को पुलिस गश्ती नौका द्वारा ले जाया गया।

ये भी पढ़े-

झारखंड में सभा, समारोह और कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए: विक्रम जायसवाल

संबंधित समाचार