बरेली: सीबीएसई के कैरियर काउंसलिंग पोर्टल से संवरेगा छात्रों का भविष्य
बरेली, अमृत विचार। पढ़ाई के साथ छात्रों के कैरियर को संवारने के लिए सीबीएसई (केंद्र्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने कैरियर काउंसलिंग पोर्टल विकसित किया है। पोर्टल के जरिए छात्रों को कॉलेज की जानकारी भी मुहैया कराई जाएगी ताकि 12वीं पास कर चुके छात्रों के सामने भविष्य बनाने के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े। …
बरेली, अमृत विचार। पढ़ाई के साथ छात्रों के कैरियर को संवारने के लिए सीबीएसई (केंद्र्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने कैरियर काउंसलिंग पोर्टल विकसित किया है। पोर्टल के जरिए छात्रों को कॉलेज की जानकारी भी मुहैया कराई जाएगी ताकि 12वीं पास कर चुके छात्रों के सामने भविष्य बनाने के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस पोर्टल को सीबीएसई और यूनिसेफ (युनाइटेड नेशंस चिल्ड्रन्स) ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। नई शिक्षा नीति के तहत बोर्ड ने इसकी शुरुआत कर दी है। पोर्टल पर छात्रों की रुचि के मुताबिक विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। इस पर 5 सौ से ज्यादा शिक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम की जानकारी है। इसमें 25 हजार से ज्यादा कॉलेजों की जानकारी है।
सीबीएसई के सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि पोर्टल पर प्रतियोगी परीक्षाओं की आवश्यक जानकारियों के साथ ही छात्रवृत्ति की अनेक डायरेक्ट्री भी हैं जो छात्रों के लिए बेहद मददगार साबित होगी। कॅरियर विकल्प और कॉलेजों की जानकारी पाने के लिए छात्रों को पोर्टल पर पंजीकरण कराना जरूरी होगा।
छात्रों के भविष्य को संवारने में युनिसेफ और बोर्ड के विशेषज्ञों के टिप्स भी दिए जाएंगे जिससे छात्र पढ़ाई पूरी कर अपनी रुचि के अनुसार भविष्य संवारने में आसानी से अपने जीवन की राह चुन सकें।