यूपी में फिर पांव पसार रहा है कोरोना, दो दिन से मिल रहे हैं 100 से ज्यादा केस
लखनऊ। यूपी में एक बार फिर कोरोना ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए है। प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 193 नए मामलें सामने आये है। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार रही है। इससे पहले मंगलवार को 118 नए संक्रमित मिले थे, जबकि सोमवार को 80 …
लखनऊ। यूपी में एक बार फिर कोरोना ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए है। प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 193 नए मामलें सामने आये है। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार रही है। इससे पहले मंगलवार को 118 नए संक्रमित मिले थे, जबकि सोमवार को 80 तथा रविवार को 40 नए संक्रमित मरीज मिले थे। करीब पांच माह पूर्व बीती 10 जुलाई को यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 100 थी।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में बुधवार को एक दिन में कुल 1,86,552 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें कोरोना संक्रमण के 193 नए मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,27,31,505 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 21 तथा अब तक कुल 16,87,799 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 645 एक्टिव मामले हैं।
प्रसाद ने कहा कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 11,84,200 डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज 12,69,84,575 तथा दूसरी डोज 7,17,58,934 लगायी गयी हैं तथा अब तक कुल 19,87,43,509 डोज दी जा चुकी है।
इधर, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को स्वयं जिले के हर एक अस्पताल में उपलब्ध साधन-सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश देते हुए कहा कि अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, आईसीयू बेड, बच्चों के लिए जरूरी पीआईसीयू, पीडियाट्रिक विशेषज्ञ, वेंटिलेटर आदि की जांच कर ली जाए। अगर कहीं कोई कमी मिले तो तत्काल व्यवस्था सुधारकर इंतजाम दुरुस्त करें। बैठक में मुख्यमंत्री ने कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू सख्ती से लागू करने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:-बरेली: दुबई से लौटा युवक कोरोना संक्रमित, विदेश से लौटे 106 अभी भी लापता
