हल्द्वानी: नए साल से पहले परिवहन विभाग में हुए अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नए साल से पहले ही परिवहन विभाग ने बड़े फेरबदल किये हैं। हल्द्वानी समेत राज्य के कई एआरटीओ व प्रवर्तन अधिकारियों का तबादला हो गया है। इसी क्रम में आरटीओ में कार्यरत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप वर्मा का तबादला रामनगर कर दिया गया है। उनकी जगह रामनगर के एआरटीओ विमल पांडे …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नए साल से पहले ही परिवहन विभाग ने बड़े फेरबदल किये हैं। हल्द्वानी समेत राज्य के कई एआरटीओ व प्रवर्तन अधिकारियों का तबादला हो गया है। इसी क्रम में आरटीओ में कार्यरत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप वर्मा का तबादला रामनगर कर दिया गया है। उनकी जगह रामनगर के एआरटीओ विमल पांडे को हल्द्वानी भेजा गया है।

नए साल आने में कुछ ही घंटे बचे हैं और परिवहन विभाग ने बड़ा फेरबदल करते हुए तैनात अधिकारियों का तबादला कर दिया है। हल्द्वानी कार्यालय में कार्यरत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) संदीप वर्मा व प्रवर्तन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कुलवंत चौहान का तबादला कर दिया गया है। एआरटीओ संदीप वर्मा को रामनगर व कुलवंत चौहान को रुड़की भेजा गया है। उनकी जगह रामनगर के एआटीओ विमल पांडे को यहां तैनात किया गया है।

इसी के साथ टनकपुर में कार्यरत एआरटीओ रश्मि भट्ट को हल्द्वानी कार्यालय में एआटीओ प्रवर्तन के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। वहीं परिवहन कर अधिकारी निखिल शर्मा को प्रर्वतन दल के प्रभारी सहायक के तौर पर बागेश्वर, रश्मि पंत को एआरटीओ प्रर्वतन हरिद्वार, मोहित कोठारी को एआटीओ प्रवर्तन ऋषिकेश, रावत सिंह को प्रर्वतन एआटीओ विकासनगर, ज्योति शंकर मिश्र को एआरटीओ कर्णप्रयाग, पंकज श्रीवास्तव को एआरटीओ कोटद्वार, कृष्ण चंद को एआरटीओ बागेश्वर, सुरेंद्र कुमार को एआटीओ टनकपुर, मुकेश कुमार सैनी को एआरटीओ उत्तरकाशी, एल्विन रॉक्सी को एआरटीओ रुड़की भेजा गया है।