बरेली: शहरवासियों को मिलेगी तीसरे रोडवेज बस अड्डे की सौगात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। नया साल 2022 शहरवासियों के लिए काफी उम्मीदें लेकर आया है। शहर के लोगों को नए साल के उपहार में तीसरे रोडवेज बस अड्डे की सौगात मिलेगी। मिनी बाईपास रोड पर शहर के तीसरे बस अड्डे का निर्माण कराया जा रहा है। उम्मीद है कि इस साल निर्माण पूरा होने के बाद …

बरेली, अमृत विचार। नया साल 2022 शहरवासियों के लिए काफी उम्मीदें लेकर आया है। शहर के लोगों को नए साल के उपहार में तीसरे रोडवेज बस अड्डे की सौगात मिलेगी। मिनी बाईपास रोड पर शहर के तीसरे बस अड्डे का निर्माण कराया जा रहा है। उम्मीद है कि इस साल निर्माण पूरा होने के बाद शहर में लगने वाले जाम से भी निजात मिल जाएगी।

मिनी बाईपास के समीप सेंट्रल जेल की खाली पड़ी जमीन पर रोडवेज बस अड्डे का निर्माण शुरू हो गया है। शहर में नावल्टी चौराहा के पास पुराने बस अड्डे और सेटेलाइट पर दूसरे बस अड्डे के बाद यह परिवहन निगम का जिले में तीसरा बस अड्डा होगा। यहां से दिल्ली, उत्तराखंड, देहरादून, हरिद्वार, लखनऊ के लिए बसों का संचालन किया जाएगा।

परिवहन अधिकारियों का कहना है कि इस बस अड्डे के शुरू होने से दूसरे बस अड्डों का करीब 65 फीसदी बोझ कम हो जाएगा। नावल्टी चौराहे के पास पुराना बस अड्डे से बदायूं, कासगंज, एटा, अलीगढ़ रूट की बसों का संचालन होगा। लखनऊ जाने वाली बसें सेटेलाइट बस अड्डे से होकर गुजरेंगी।

इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी होगा शुरू
नगरीय परिवहन प्रणाली के तहत शासन ने बरेली में 25 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की मंजूरी दी है। इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्वालेनगर में बनकर तैयार हो गया है। इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए तीन रूट तय किए गए हैं। चार्जिंग स्टेशन पर बसें खड़ी करने की व्यवस्था भी है।

बसों के लिए रूट तय करने में इस बात का ख्याल रखा गया है कि रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट तीनों प्रमुख जगह लोग इलेक्ट्रिक बसों से आ-जा सकें। इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए नवंबर तक की समयसीमा रखी गई थी, लेकिन बसें नहीं मिल पाने की वजह से 2021 में उनका संचालन शुरू नहीं हो सका। उम्मीद है कि अब एक दो माह बाद बसें मिलने के बाद उन्हें रूट पर उतार दिया जाएगा।

संबंधित समाचार