AUS vs ENG Test : नाथन लियोन ने कहा- इस बार 5-0 से इंग्लैंड का सूपड़ा साफ होना तय

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने रविवार को कहा कि उनकी टीम एशेज श्रृंखला के बाकी बचे दोनों मैच जीतकर इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने के लिए प्रतिबद्ध है। 2017-18 में पिछली बार भी उनके नाम के आगे शून्य था । उस समय परिणाम 4-0 था। हम इस बार इसे 5-0 करने के …
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने रविवार को कहा कि उनकी टीम एशेज श्रृंखला के बाकी बचे दोनों मैच जीतकर इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने के लिए प्रतिबद्ध है। 2017-18 में पिछली बार भी उनके नाम के आगे शून्य था । उस समय परिणाम 4-0 था। हम इस बार इसे 5-0 करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने कहा, ” मैं यह सोचकर कभी टेस्ट श्रृंखला में नहीं गया कि मैं एक टेस्ट मैच हारेंगे या श्रृंखला हारेंगे। हम हर टेस्ट मैच जीतने के लिए मैदान में जाते है , इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किसके खिलाफ खेल रहे है ।”
लियोन ने कहा, ”इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारा पूरा ध्यान अब एससीजी (सिडनी क्रिकेट मैदान) में अपनी बढ़त को 4-0 करने पर है। फिर होबार्ट पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे, जो एक बड़ी चुनौती होगी।” पांच मैचों की श्रृंखला का चौथा टेस्ट पांच जनवरी को एससीजी में खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मेलबर्न में सफलता के साथ लगातार तीन मैच जीतकर श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर ली है।