बिजनौर : गुंडा एक्ट का आरोपी जिला बदर घोषित, घर पर नोटिस चस्पा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजानौर/हीमपुर दीपा, अमृत विचार। पुलिस ने गोकशी और गुंडा एक्ट में निरुद्ध आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला बदर का आदेश दिया है। गांव मुबारकपुर कला निवासी तस्लीम पुत्र अजीम कुरैशी पर गोकशी का मामला अदालत में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा आरोपी को गुंडा एक्ट में भी निरूद्ध किया जा चुका है। पुलिस ने …

बिजानौर/हीमपुर दीपा, अमृत विचार। पुलिस ने गोकशी और गुंडा एक्ट में निरुद्ध आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला बदर का आदेश दिया है। गांव मुबारकपुर कला निवासी तस्लीम पुत्र अजीम कुरैशी पर गोकशी का मामला अदालत में विचाराधीन है।

पुलिस द्वारा आरोपी को गुंडा एक्ट में भी निरूद्ध किया जा चुका है। पुलिस ने रविवार को आरोपी के गांव पहुंचकर ग्रामीणों की उपस्थिति में उसके घर नोटिस चस्पा कर दिया और मुनादी कराकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में छ: माह के लिए जिला बदर कर दिया।

एसएसआई प्रमोद कुमार ने चेतावनी दी यदि जिला बदर की अवधि के दौरान तस्लीम जनपद की सीमा में घूमता मिला तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार