COVID-19 vaccine: कोरोना टीकाकरण के लिए किशोरों को मिलेगा दो दिन का विशेष अवकाश
लखनऊ। प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। अब किशोरों का शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराने के लिए उन्हें विशेष अवकाश देने की घोषणा कर दी है। इसका मंगलवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में 15 से …
लखनऊ। प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। अब किशोरों का शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराने के लिए उन्हें विशेष अवकाश देने की घोषणा कर दी है। इसका मंगलवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के बाद कुछ बच्चों को हाथ में दर्द, चुभन, घबराहट व हल्का बुखार जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं। जिन्हें संज्ञान में लेते हुए टीका लगने के बाद किशोरों को दो दिन का विशेष अवकाश देने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत विद्यालय व महाविद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में कोविड टीकाकरण के लिए टीकाकरण के दिन और उसके अगले दिन का विशेष अवकाश दिया जायेगा।
यदि उन्हीं के कालेज में टीकाकरण केंद्र बना है तो टीकाकरण के बाद तुरंत वे घर जा सकेंगे और अगले दिन अवकाश मिलेगा। मुख्य सचिव के आदेश को सभी जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारियों और समस्त स्कूल व कालेजों को भेज दिया गया है।
Corona Cases: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 58 हजार से ज्यादा आए केस, ओमीक्रोन भी हो रहा बेकाबू
भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 2,135 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 828 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 24 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 653 मामले सामने आए, इसके बाद दिल्ली में 464, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 154 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 58 हजार से ज्यादा आए केस, ओमीक्रोन भी हो रहा बेकाबू
