हल्द्वानी: विवादित भाषण देने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। भीम आर्मी ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में हरिद्वार की धर्म संसद में दिए गए विवादित भाषण देने वालों पर कार्रवाई की मांग की। हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद के वक्ताओं ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ पूरी तरह से आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है। कहा कि …

हल्द्वानी, अमृत विचार। भीम आर्मी ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में हरिद्वार की धर्म संसद में दिए गए विवादित भाषण देने वालों पर कार्रवाई की मांग की। हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद के वक्ताओं ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ पूरी तरह से आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है।

कहा कि वर्तमान सरकार का ट्रैक रिकार्ड भी देखें तो पाएंगे कि कोई भी बुद्धिजीवी या सामाजिक व्यक्ति इस तरह के आपराधिक कृत्यों के खिलाफ कुछ बोलता है तो सरकार का क्रोध और विरोध का सामना करना पड़ता है। उस पर कानून की धाराएं थोप दी जाती हैं। जबकि नरसंहार की धमकी देने वाले लोगों को पूरी आजादी है।

कहा कि यहां तक कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी खुलेआम मंच से गालियां दी गईं। मांग की गई कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में जीआर टम्टा, सिराज अहमद, नफीस अहमद खान, शकील अंसारी, विकास कुमार, हरीश लोधी, बाल किशन राम, मोहम्मद फैसल, अलीम खान, मोनू कुमार, जीआर आर्य, मोहम्मद फुरकान, अहमद अली, अजीम खान, इश्तियाक अहमद आदि थे।