शाहजहांपुर: आचार सहिता लगते ही राजनीतिक दलों की होर्डिंग पर चली जेसीबी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगाते ही शहर, नगर व ग्रामीण क्षेत्र में लगी चुनावी होर्डिंग और बैनर पोस्टर पर प्रशासन की जेसीबी चल गई। अचार सहिता लगने के दो घंटे में ही जिलेभर में अभियान चलाकर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटवाए जाने का काम शुरू हो गया। इस दौरान बारिश होती रही, …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगाते ही शहर, नगर व ग्रामीण क्षेत्र में लगी चुनावी होर्डिंग और बैनर पोस्टर पर प्रशासन की जेसीबी चल गई। अचार सहिता लगने के दो घंटे में ही जिलेभर में अभियान चलाकर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटवाए जाने का काम शुरू हो गया।

इस दौरान बारिश होती रही, फिर भी टीमें सक्रीय रही। सीडीओ श्याम बहादुर सिंह के निर्देश पर शहर में अभियान लगा। यह अभियान कलेक्ट्रेट से शुरु होकर, खिरनीबाग, सदर कोतवाली, मेन बाजार, अंटा चौराहा, हतौड़ा चौराह आदि पूरे शहर से पोस्टर और बैनर हटाए गए। बड़े होर्डिंगों को जेसीबी की मदद से हटाए गए तो वहीं छोटे पोस्टरों को खुद पुलिस व उनकी टीम ने हटाए।

संबंधित समाचार