शांतिपूर्वक चुनाव के लिए हम पूरी तरह से तैयार: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद शासन प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी सिलसिले में लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने रविवार को मीडिया से बात की और चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर अपनी टीम की तैयारियों पर चर्चा की। …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद शासन प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी सिलसिले में लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने रविवार को मीडिया से बात की और चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर अपनी टीम की तैयारियों पर चर्चा की।

मामले पर जानकारी देते हुए प्रशांत कुमार ने बताया कि हमने प्रदेश में शांतिपूर्वक चुनाव संचालित करने की तैयारी पूरी कर ली हैं।
उन्होंने कहा कि जेल में रहकर चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधियों की लिस्ट बना ली गई है। इससे जेल में बंद अपराधी किसी भी तरह चुनाव पर असर नहीं डाल पाएंगे। इसके पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। ऐसे अपराधियों की पूरी लिस्ट विभाग ने तैयार कर ली है। किसी भी तरह के अपराधियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।

केंद्र की तरफ से मिले 150 कंपनी अर्धसैनिक बल: एडीजी

उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से 150 कम्पनी अर्द्धसैनिक बल मिले हैं, वहीं 75 कम्पनी CAPF का आवंटन और हुआ है। ये 10 जनवरी को मिल जाएंगे। एडीजी ने कहा पहले चरण में 11 जिलों में चुनाव होगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। पुलिस विभाग ने बूथों का सत्यापन कर लिया है। भीड़ को नियंत्रित करने की योजना तैयार कर ली गई है।

पढ़ें: अयोध्या: आज रेडियो पर रहेंगे आईजी, स्वच्छता की दिलाएंगे शपथ

सभी मतदान केंद्रों पर चेंकिग व सुरक्षा का काम पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही 1,74 351 में से 29,138 मतदेय स्थलों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है, जिसपर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगी।

नेपाल बॉर्डर पर रहेगी खास नजर: प्रशांत कुमार

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश की सात जिलों की सीमा नेपाल से लगती है। सुरक्षा को देखते हुए आबकारी विभाग ने अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर 31 पुलिस चौकियों को स्थापित किया है। वहीं, नेपाल बॉर्डर पर हमारी खास नजर रहेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 11, 33, 894 लाइसेंसी असलहे हैं। जिसमें से 36, 8, 490 लाइसेंसी असलहे जमा कराए जा चुके हैं, शेष को जमा कराया जा रहा है।

30 जिलों की सीमा अन्य प्रदेशों से लगती है। चुनाव के दौरान अवैध शराब प्रयोग पर भी लगाम लगा दी गई है। चुनाव के दौरान ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को कोरोना की दूसरी डोज देने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

संबंधित समाचार