रुद्रपुर: युवती की गुमशुदगी से नाराज महिलाओं ने कोतवाल पर निकाला गुस्सा
रुद्रपुर, अमृत विचार। चौकी बाजार क्षेत्र से किशोरी की गुमशुदगी के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिलाओं ने कोतवाल का घेराव किया। उनका आरोप है कि किशोरी कोई पता नहीं चलने परिजन समेत अन्य लोग भी परेशान हैं और पुलिस भी अब तक पता नहीं चला सकी है। कोतवाल विक्रम राठौर …
रुद्रपुर, अमृत विचार। चौकी बाजार क्षेत्र से किशोरी की गुमशुदगी के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिलाओं ने कोतवाल का घेराव किया। उनका आरोप है कि किशोरी कोई पता नहीं चलने परिजन समेत अन्य लोग भी परेशान हैं और पुलिस भी अब तक पता नहीं चला सकी है।
कोतवाल विक्रम राठौर कोतवाली प्रभारी विक्रम राठौर ने कहा कि किशोरी की खोजबीन की जा रही है। जल्द ही किशोरी व आरोपी का पता लगा लिया जाएगा। बताया कि पुलिस ने दोनों के मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाये हैं। कोतवाल ने महिलाओं को बमुश्किल शांत किया। कोतवाल ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूछताछ को आरोपी युवक के दोस्त को भी हिरासत में लिया गया है।