बहराइच: डिप्टी सीएमओ समेत 31 आए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। बहराइच में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ने लगा है। सोमवार को डिप्टी सीएमओ समेत 31 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दिनों-दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती पैदा हो गई है। हालांकि संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। तापमान गिरने से बढ़ रहे कोरोना के …

बहराइच। बहराइच में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ने लगा है। सोमवार को डिप्टी सीएमओ समेत 31 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दिनों-दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती पैदा हो गई है। हालांकि संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

तापमान गिरने से बढ़ रहे कोरोना के मामले

तराई क्षेत्र का तापमान गिरने के साथ ही कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। सीएमओ डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया कि नानपारा परिक्षेत्र के डिप्टी सीएमओ समेत 31 लोग पॉजिटिव आए हैं। सभी को होम आइसोलेट करा दिया गया है। संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि संक्रमण को हल्के में न लें, बल्कि मास्क का प्रयोग करें। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। उन्होंने बताया कि कुल संक्रमितों की संख्या 83 हो गई है।

पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2022: बहराइच पहुंचे अर्ध सैनिक बल, पुलिस ने जांची रुकने की व्यवस्था

यूपी में तेजी से बढ़ रहे आंकड़े

बता दें कि पूरे देश में कोरोना का विस्फोट हो गया है। शुरुआती दिनों में इक्का दुक्का कोरोना के केस आने के बाद अब इनकी संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। यूपी में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।

यूपी के विभिन्न जिलों में इसकी भयावहता तेजी से बढ़ रही है। यूपी में कोरोना के मामलों में तेजी आई है और रविवार को नौ हजार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बहराइच भी इससे अछूता नहीं है। यहां पर लोगों के कोरोना को लेकर लापरवाही को देखते हुए यहां कोरोना के आंकड़े बढ़ने की संभावना है।

संबंधित समाचार