शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 60,500 के स्तर पर, निफ्टी 18,000 के हुआ पार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। वित्तीय और आईटी शेयरों में खरीदारी के चलते बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक बढ़कर 60,500 के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक में उतार-चढ़ाव देखा गया, और खबर लिखे जाने तक यह 104.68 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 60,500.31 पर था। इसी तरह, …

मुंबई। वित्तीय और आईटी शेयरों में खरीदारी के चलते बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक बढ़कर 60,500 के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक में उतार-चढ़ाव देखा गया, और खबर लिखे जाने तक यह 104.68 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 60,500.31 पर था।

इसी तरह, एनएसई निफ्टी 28.80 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,032.10 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में एचडीएफसी, एनटीपीसी, सन फार्मा, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक और टेक महिंद्रा बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 650.98 अंक या 1.09 प्रतिशत बढ़कर 60,395.63 पर, और व्यापक एनएसई निफ्टी 190.60 अंक या 1.07 प्रतिशत चढ़कर 18,003.30 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 124.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

ये भी पढ़े-

भारत में 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1 लाख 68 हजार नए केस, 277 की मौत

संबंधित समाचार