एसिड अटैक: महिला ने ट्रेन में लड़के पर फेंका तेजाब, कोच में लगी आग…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में ट्रेन में अज्ञात महिला द्वारा एक युवक पर तेजाब फेंक देने से 30 वर्षीय युवक झुलस गया। इस घटना में ट्रेन के कोच में आग भी लग गई। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना विंध्याचल एक्सप्रेस में …

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में ट्रेन में अज्ञात महिला द्वारा एक युवक पर तेजाब फेंक देने से 30 वर्षीय युवक झुलस गया। इस घटना में ट्रेन के कोच में आग भी लग गई। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना विंध्याचल एक्सप्रेस में सोमवार रात को हुई जब ट्रेन सिग्नल हरा होने का इंतजार कर रही थी।

इस घटना से कोच में सवार अन्य यात्रियों में दहशत फैल गई। शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी पीडी दंडोतिया ने कहा कि भोपाल से आ रही ट्रेन गंजबासौदा रेलवे स्टेशन के पास महागोर ओवरब्रिज के पास सिग्नल का इंतजार कर रही थी, तभी एक महिला ने सचिन साहू नामक युवक पर तेजाब फेंक दिया।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपचार करा रहे पीड़ित युवक ने कहा कि वह हमलावर महिला को नहीं जानता। पुलिस महिला की पहचान के लिए जांच कर रही है। महिला की पहचान के बाद ही हमले का कारण भी पता चल सकेगा। जानकारी के अनुसार तेजाब की वजह से ट्रेन को कोच में मामूली आग भी लग गई। इससे दहशत में आए कुछ यात्री ट्रेन से कूद गए इससे उन्हें हल्की चोटें भी आई हैं।

ये भी पढ़े-

असम पुलिस ने 10 करोड़ रुपये मूल्य की डेढ़ किलो हेरोइन जब्त की, एक गिरफ्तार

संबंधित समाचार