हल्द्वानी: जल जीवन मिशन में खर्च हो रहा 700 करोड़, पानी मिलने की उम्मीद फिर भी नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। चाहे गर्मी हो या सर्दी, शहर में आए दिन पेयजल समस्या बनी रहती है। हल्द्वानी के 55 से अधिक गांवों और तकरीबन 10 मोहल्लों में पेयजल संकट पूरे साल रहता है। इससे पता चलता है कि जल संस्थान करोड़ों की पेयजल योजनाएं तो शुरू कर देता है लेकिन इन योजनाओं का फायदा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। चाहे गर्मी हो या सर्दी, शहर में आए दिन पेयजल समस्या बनी रहती है। हल्द्वानी के 55 से अधिक गांवों और तकरीबन 10 मोहल्लों में पेयजल संकट पूरे साल रहता है। इससे पता चलता है कि जल संस्थान करोड़ों की पेयजल योजनाएं तो शुरू कर देता है लेकिन इन योजनाओं का फायदा लोगों को नहीं मिल पाता।

इन दिनों शहर के चौफुला व सरस मार्केट में पेयजल संकट गहराया हुआ है। कुछ दिनों पहले जगदंबा नगर और पनियाली में पानी की समस्या बनी हुई थी। इससे लोगों में जल संस्थान के खिलाफ आक्रोश रहता है। लोगों का कहना है कि पूरे साल पानी का संकट बना रहता है। लेकिन विभाग लोगों की सुविधाओं के लिए कोई काम नहीं करता। हल्द्वानी के 55 से अधिक ग्रामीण और 10 शहरी मोहल्लों में पानी की समस्या सबसे अधिक रहती है। जल संस्थान की ओर से जल जीवन मिशन योजना संचालित है, लेकिन इस योजना से भी पेयजल समस्या दूर होगी इसकी उम्मीद नहीं। इस योजना को बनाने में केंद्र की ओर से तकरीबन 700 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।

इन क्षेत्रों में रहती है सबसे अधिक पेयजल समस्या
काठगोदाम नई बस्ती, राजपुरा, इंदिरानगर, उजालानगर, बंजारा बस्ती, वाल्मीकि बस्ती, वार्ड नंबर पांच व धोबी बस्ती, गौजाजाली, कोहली कॉलोनी, हल्दूपोखरा नायक, भगवानपुर तल्ला, भगवानपुर जय सिंह, कठघरिया, हरिपुर नायक, छड़ायल सुयाल/नयाबाद, कमलुवागांजा, डहरिया, तल्ली हल्द्वानी, रामणी जसुवा, रामणी छोटी, हल्दूपोखरा, दरम्वाल, मानपुर उत्तर, रौतेला कॉलोनी डहरिया, करायल छड़ायल, करायल चतुर सिंह, जयदेवपुर, पीपलपोखरा, लामाचौड़, गुनीपुर जीवानंद, शिवपुरी कुमाऊं कॉलोनी, बैड़ीखत्ता, जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा, पीलीकोठी, मुखानी, सुल्तानपुर नगरी, नवाड़खेड़ा, पश्चिमी खेड़ा, हिम्मतपुल नकायल, हरिपुर ठठोला, आमखेड़ा, पनियाली, बजुनिया हल्दू, बिठोरिया नंबर एक, दो, लालडांठ, आंवलाकोट, गिनती गांव, सोनजाला, देवीरामपुर, माया रामपुर, चांदपुर, खिमुवापीपल, रानीकोटा, देवीपुरा, पांडेगांव, स्यात, फतेहपुर, बगड़ मल्ला, बगड़ तल्ला, घुघूखान आदि क्षेत्र।

जल जीवन मिशन हल्द्वानी शहर में पानी की समस्या को लेकर बदलाव लाएगा। योजना अभी प्रगति पर है, पूरे होने पर परिणाम सामने दिखाई देंगे।

– संजय श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता जल संस्थान

 

संबंधित समाचार