टनकपुर: मत्स्य पालन करने वाले तालाब से निकला मगरमच्छ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर के दूरस्थ गैंडाखाली गांव में मगरमच्छ दिखाई देने से गांव में हड़कम्प मच गया है,हालांकि मगरमच्छ से किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मगरमच्छ को सकुशल शारदा नदी में छोड़ दिया। गैंडाखाली नम्बर 3 में रहने वाले ग्रामीण मनोज कुमार पुत्र गोपाल राम …

टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर के दूरस्थ गैंडाखाली गांव में मगरमच्छ दिखाई देने से गांव में हड़कम्प मच गया है,हालांकि मगरमच्छ से किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मगरमच्छ को सकुशल शारदा नदी में छोड़ दिया।

गैंडाखाली नम्बर 3 में रहने वाले ग्रामीण मनोज कुमार पुत्र गोपाल राम ने बताया कि वह अपने तालाब में मत्स्य पालन का काम करता है।11 जनवरी की रात को वह जायजा लेने तालाब के पास घूम रहा था तभी उसकी नजर तालाब के किनारे बैठे मगरमच्छ पर पड़ी।

मगरमच्छ देखते ही उसके होश उड़ गए। मगरमच्छ दिखने की सूचना उसने ग्राम प्रधान को दी। प्रधान ने रात्रि में ही इसकी सूचना वन विभाग को दी लेकिन रात्रि होने के कारण वन विभाग की टीम नहीं आ सकी। बुधवार को सुबह करीब 11 बजे वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़ने के लिए गांव में आयी।

ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया, व उसे शारदा नदी में छोड़ दिया। इस घटना से गांव में जहां दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं ग्रामीणों ने पीड़ित मनोज कुमार को उचित मुआवजा दिया जाने की मांग उठाई है। इधर शारदा वन रेंज के वनाधिकारी महेश सिंह बिष्ट ने बताया कि मगरमच्छ को गांव से सुरक्षित पकड़कर वन विभाग की टीम ने पास ही शारदा नदी मैं छोड़ दिया है।

संबंधित समाचार