बरेली: जीनत से ज्योति बनी युवती ने की हिन्दू युवक से शादी, वीडियो वायरल कर बताया जान को खतरा
बरेली, कैंट, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव नवीनगर की रहने वाली जीनत से अब ज्योति बन गई है। ज्योति ने अपनी मर्जी से हिन्दू धर्म को अपनाकर गांव के ही युवक सचिन शर्मा से हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कर लिया है। अब ज्योति ने वीडियो वायरल कर अपनी तथा प्रेमी की जान को …
बरेली, कैंट, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव नवीनगर की रहने वाली जीनत से अब ज्योति बन गई है। ज्योति ने अपनी मर्जी से हिन्दू धर्म को अपनाकर गांव के ही युवक सचिन शर्मा से हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कर लिया है। अब ज्योति ने वीडियो वायरल कर अपनी तथा प्रेमी की जान को खतरा बताया है। वहीं पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर युवक के विरूद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है।
युवती के पिता असलम की करीब तीन चार साल पहले मौत हो चुकी है। ज्योति ने अपनी मां गुड्डो उर्फ गुड्डी पर आरोप लगाया है कि गांव के मुंशी खां का उसके घर आना जाना रहता है और उसकी मां के गांव के ही मुंशी के साथ अवैध संबध हैं। मैं इसका विरोध करती थी। मुंशी खां मुझ पर भी बुरी नजर रखने लगा और मेरे साथ संबध बनाने का दबाव बनाता था।
मां इस कार्य में मुंशी खां का साथ देती थी। इसके बाद मां ने मुंशी खां के साथ मिलकर मुझे को बेचने की योजना बना डाली। जब मुझे इसकी जानकारी मिली तो मैंने चुपचाप अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली है। अब मुझे अपनी और अपने पति की जान का खतरा है।
ये भी पढ़े-
31 जनवरी से शुरू होगा संसद का सत्र, आठ अप्रैल को होगा सम्पन्न
