पंतनगर विश्वविद्यालय ने शुरू किया दो वर्षीय वेटरनरी फार्मेसी डिप्लोमा
पंतनगर, अमृत विचार। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में दो वर्षीय वेटनरी फार्मेसी डिप्लोमा (सत्र 2021-22) के द्वितीय सेमेस्टर से शुरू किया जा रहा है। इससे प्राप्त डिप्लोमा धारक पशुपालन विकास के क्षेत्र में अपनी सहभागिता भी सुनिश्चित कर सकेंगे। पशु चिकित्सा विज्ञान में रोजगार के …
पंतनगर, अमृत विचार। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में दो वर्षीय वेटनरी फार्मेसी डिप्लोमा (सत्र 2021-22) के द्वितीय सेमेस्टर से शुरू किया जा रहा है। इससे प्राप्त डिप्लोमा धारक पशुपालन विकास के क्षेत्र में अपनी सहभागिता भी सुनिश्चित कर सकेंगे।
पशु चिकित्सा विज्ञान में रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यह सत्र शुरू किया जा रहा है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एनएस जादोन ने बताया कि इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को छह माह में चार सेमेस्टर अध्ययन के साथ-साथ दो महीने का इंटर्नशिप के बाद डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा। यह एक स्व वित्तपोषित डिप्लोमा कार्यक्रम है।
इस कोर्स में कुल 30 छात्रों को प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। इसमें 15 सीट उत्तराखंड और 15 सीट देश के विभिन्न राज्यों के छात्रों के लिये उपलब्ध होंगी। इस कोर्स में छात्रों को प्रति सेमेस्टर 50 हजार कार्यक्रम फीस तथा 10 हजार ट्यूशन फीस के अलावा अन्य शुल्क देय होंगे।
डिप्लोमा प्रोग्राम से युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। पशु चिकित्सक के दिशा निर्देशों के अनुरूप पशुओं के इलाज के लिए औषधि तैयार करने की विधि संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
