हरियाणा: सिरसा में लगभग डेढ़ लाख रूपये की नकली करेंसी बरामद
सिरसा। सिरसा के मादक पदार्थ निरोधक सेल की एक टीम ने गश्त और चेकिंग के दौरान एक युवक को 15 ग्राम 65 मिलीग्राम हेरोइन और 147800 रुपए की नकली करंसी के साथ काबू किया है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने आज यहां बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान सिरसा के थैहड़ मोहल्ला …
सिरसा। सिरसा के मादक पदार्थ निरोधक सेल की एक टीम ने गश्त और चेकिंग के दौरान एक युवक को 15 ग्राम 65 मिलीग्राम हेरोइन और 147800 रुपए की नकली करंसी के साथ काबू किया है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने आज यहां बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान सिरसा के थैहड़ मोहल्ला निवासी अमन कुमार उर्फ पम्मा के रुप में हुई है।
उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक दाता राम के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गश्त और चेकिंग के दौरान रानियां रोड में मौजूद थी। इसी दौरान एक युवक अपने हाथ में पोलोथिन बैग लेकर आता दिखाई दिया जिसने सामने पुलिस को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के आधार पर उसे काबू कर लिया गया।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 15.65 ग्राम हेरोइन और एक लाख 47 हजार आठ सौ रुपए की नकली करेंसी बरामद की गई। इसमें 190 नोट 500-500 रुपए और 264 नोट 200 -200 रुपए के है। पकड़े गए युवक से उसके इस धंधे के नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है।
एक अन्य मामले में सीआईए कालांवाली और डबवाली पुलिस की संयुक्त टीमों ने हिसार रोड बीज भंडार के पीछे एक मकान से 4.82 लाख रूपये की जुआ राशि के साथ 14 लोगों को काबू किया है। बताया जाता है कि इस मकान में लम्बे अरसे से राजस्थान और पंजाब राज्यों के जुआरी जुआ खेलने आते थे।
सीआईए डबवाली प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार और कालांवाली प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान योगराज, सुनील कुमार, अशोक कुमार, रोबिन, गुलशन कुमार, जोगिंदर पाल, नरेन्द्र, प्रेम कुमार, विजय कुमार, विरेंद्र, नरेश कुमार, होशियार सिंह, राजकुमार और हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। इनके खिलाफ सिरसा सिविल थाने में मामला दर्ज अगली कारवाई की जा रही है।
यह भी पढें-
दो हफ्ते में पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष ले सकते हैं मुकुल रॉय पर फैसला
