बहराइच: राजस्व विभाग ने बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा, पुलिस ने की मात्र ये कार्रवाई…
बहराइच। प्रदेश सरकार बालू खनन को लेकर भले ही प्रतिबंध लगा रही है, लेकिन पुलिस सरकार के प्रयासों पर बट्टा लगाने में तुली हुई है। सोमवार को राजस्व विभाग ने मुर्तिहा क्षेत्र से अवैध बालू खनन में लगी ट्रैक्टर को पुलिस को सौंप दिया, लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की …
बहराइच। प्रदेश सरकार बालू खनन को लेकर भले ही प्रतिबंध लगा रही है, लेकिन पुलिस सरकार के प्रयासों पर बट्टा लगाने में तुली हुई है। सोमवार को राजस्व विभाग ने मुर्तिहा क्षेत्र से अवैध बालू खनन में लगी ट्रैक्टर को पुलिस को सौंप दिया, लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
मुर्तिहा क्षेत्र में चरम पर है बालू खनन
जिले के कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र में इन दिनों बालू खनन अपने चरम पर है। हर हफ्ते बालू खनन में ट्रैक्टर ट्रॉली सीज की जा रही है, लेकिन जो हिसाब से पुलिस को खर्च दे देते हैं, उनके वाहन कोतवाली से ही छोड़ दिए जा रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र के लालबोझा के निकट बालू खनन हो रहा था।
पुलिस की कार्रवाई आई शक के घेरे में…
सूचना पाकर राजस्व टीम मौके पर पहुंची। राजस्व टीम ने बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। साथ ही ट्रैक्टर मालिक राजेंद्र भारती निवासी बोझिया की तहरीर भी दी, लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कार्रवाई शून्य है। ग्रामीणों के मुताबिक कोतवाल ने रात में ट्रैक्टर के जाने की बात राजेंद्र से कही है। इस मामले में सीओ डॉक्टर जंग बहादुर यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खनन विभाग मुकदमा लिखवाता है। कोतवाल से मामले की जानकारी के रहे हैं। जानकारी मिलते ही आगे की कार्रवाई होगी।
पत्रकारों से भिड़ गए एसएचओ
वहीं जब कोतवाली में क्षेत्रीय पत्रकार सोमवार को कवरेज के लिए गए और साथ ही अभी तक ट्रैक्टर सीज न करने का कारण पूछा तो एसएचओ नाराज हो गए। उन्होंने पत्रकारों की आईडी छीन ली और उनसे बहस करने लगे। सभी पत्रकारों ने इस मामले की शिकायत सीओ से की है।
ये भी पढ़ें: रायबरेली: अधिवक्ता और लेखपाल आए आमने-सामने, एसडीएम ने शांत कराया मामला
