काशीपुर: 210 लीटर कच्ची शराब बरामद, आठ गिरफ्तार
काशीपुर, अमृत विचार। आईटीआई थाना पुलिस ने कच्ची शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर चार शराब भट्ठियों को तोड़कर कर लगभग एक हजार लीटर लहन नष्ट करते हुए एक महिला समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 210 लीटर अवैध शराब भी बरामद …
काशीपुर, अमृत विचार। आईटीआई थाना पुलिस ने कच्ची शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर चार शराब भट्ठियों को तोड़कर कर लगभग एक हजार लीटर लहन नष्ट करते हुए एक महिला समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 210 लीटर अवैध शराब भी बरामद की है।
आईटीआई थाना पुलिस ने बुधवार देर को शाम अलग-अलग स्थानों पर कच्ची शराब माफिया के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान आकाश कुमार निवासी खड़कपुर, परमजीत सिंह निवासी मंगल बाजार, इदरीश निवासी मंगल बाजार हिम्मतपुर, कंचन निवासी वार्ड नंबर एक महुआखेड़ागंज, सोमवीर निवासी महुआखेड़ागंज उधर काशीपुर पुलिस ने मीनू निवासी ढकिया गुलाबो, सर्वेश कुमार निवासी कचनालगाजी और करण सिंह निवासी रम्पुरा को शराब बेचते पकड़ लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। टीम में एसआई राकेश कठायत, एसआई प्रदीप भट्ट, एसआई महेश चंद्र, प्रकाश सिंह,रमेश सिंह बंग्याल, फकीर राम, रमेश सती, वीरेंद्र दत्त आदि थे।
