महापौर संयुक्ता भाटिया ने भाजपा मुख्यालय पर किया अपर्णा यादव का स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद आज रविवार को पहली बार राजधानी लखनऊ स्थित बीजेपी मुख्यालय पर पहुंची। जहां उनका स्वागत लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया। इस दौरान अपर्णा यादव के साथ …

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद आज रविवार को पहली बार राजधानी लखनऊ स्थित बीजेपी मुख्यालय पर पहुंची। जहां उनका स्वागत लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया। इस दौरान अपर्णा यादव के साथ मंच पर रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह, कांग्रेस की पोस्टर गर्ल रही प्रियंका मौर्य भी मौजूद थी।

इससे पहले अपर्णा ने शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लेने की एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था कि भाजपा की सदस्यता लेने के बाद लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया अपर्णा ने इस ट्वीट के अलावा एक अन्य ट्वीट भी किया, जिसमें लिखा, “भाजपा की सदस्यता ग्रहण करके दिल्ली से लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुँचने पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया, मैं आप सब का धन्यावाद ज्ञापित करतीं हूँ कि इतनी बड़ी संख्या में पधार कर आप सब ने मेरा सम्मान बढ़ाया और उत्साहवर्धन किया।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपर्णा ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा के मुख्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जब अपर्णा यादव वापस लखनऊ पहुंचीं तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। अपर्णा यादव ने ट्वीट किया, ‘बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करके दिल्ली से लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचने पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया, मैं आप सब का धन्यावाद ज्ञापित करती हूं कि इतनी बड़ी संख्या में पधार कर आप सब ने मेरा सम्मान बढ़ाया और उत्साहवर्धन किया।’

यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री योगी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे