बरेली: चुनावी ड्यूटी से बचने को बनवा रहे शादी का कार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में ड्यूटी से अपना नाम कटवाने के जुगाड़ में कर्मचारी लग गए हैं। कर्मचारी पत्र मिलने से पहले ही शादी का कार्ड दिखाकर या फिर मेडिकल रिपोर्ट दिखाकर ड्यूटी कटवाने का प्रयास कर रहे हैं। ड्यूटी रिसीव होने के बाद इसमें और तेजी आने की संभावना है। हालांकि प्रशासन ने …

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में ड्यूटी से अपना नाम कटवाने के जुगाड़ में कर्मचारी लग गए हैं। कर्मचारी पत्र मिलने से पहले ही शादी का कार्ड दिखाकर या फिर मेडिकल रिपोर्ट दिखाकर ड्यूटी कटवाने का प्रयास कर रहे हैं। ड्यूटी रिसीव होने के बाद इसमें और तेजी आने की संभावना है। हालांकि प्रशासन ने ड्यूटी में बहानेबाजी से निपटने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं।

विधानसभा चुनाव में करीब 18 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें से माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के तकरीबन 10 हजार से ज्यादा शिक्षक और कर्मचारी भी शामिल हैं। चुनाव में मतदान कार्मिकों की ड्यूटी फीडिंग का कार्य तकरीबन पूरा हो चुका है। एनआईसी के सॉफ्टवेयर पर ड्यूटी फीड की जा चुकी है।

चुनाव ड्यूटी के लिए तकरीबन सभी कर्मचारियों और शिक्षकों को पत्र भेज दिए गए हैं। अभी ड्यूटी पत्र अधिकांश को रिसीव नहीं हुए हैं लेकिन बहानेबाजी पहले से ही शुरू कर दी गई।
डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बार आवेदनकर्ता का किसी प्रकार का बहाना कर चुनाव ड्यूटी से मुक्त हो पाना बेहद कठिन होगा।

आवेदन के साथ लोगों ने अपने अपने चहेतों से सिफारिशें कराना शुरू कर दिया है। बताया कि लोगों की वास्तविक स्थितियों को देखते हुए नियमानुसार जैसा होगा, किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी और शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

इनमें से गंभीर बीमारी की स्थिति का सामना करने वाले व नियमों के तहत ही कुछ लोगों की ही ड्यूटी काटी जा सकती है। बताया कि ड्यूटी से मुक्त रखने के लिए जो आवेदन आए हैं उनका परीक्षण कराया जाएगा। इसके बाद रिपोर्ट आने पर निर्णय लिया जाएगा। बीमारी की बात कह रहे लोगों की प्रशासन की ओर से गठित चिकित्सकों की कमेटी द्वारा परीक्षण कराया जाएगा। कमेटी की रिपोर्ट में आवेदक के गलत होने पर उसके विरूद्ध कार्यवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े-

बरेली: गुलड़िया ग्राम प्रधान को पद से हटाया जाएगा

संबंधित समाचार