रायबरेली: अखिल भारतीय अपना दल भी चुनावी मैदान में उतरा, इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। विधानसभा के चुनावी समर में मुख्य राजनीतिक दलों के साथ नए नवेले दल भी मुकाबला करने के लिए उतर रहे हैं। हालांकि इन दलों के प्रत्याशी बड़े दलों के प्रत्याशियों के लिए वोट प्रतिशत के लिहाज से समस्या खड़ी करेंगे। अब तक जिले की चुनावी राजनीति की बात की जाए तो कांग्रेस ने सलोन …

रायबरेली। विधानसभा के चुनावी समर में मुख्य राजनीतिक दलों के साथ नए नवेले दल भी मुकाबला करने के लिए उतर रहे हैं। हालांकि इन दलों के प्रत्याशी बड़े दलों के प्रत्याशियों के लिए वोट प्रतिशत के लिहाज से समस्या खड़ी करेंगे। अब तक जिले की चुनावी राजनीति की बात की जाए तो कांग्रेस ने सलोन और बछरावां विधानसभा के प्रत्याशी घोषित किए हैं तो सपा ने ऊंचाहार, हरचंदपुर और सरेनी के टिकट फाइनल कर दिए हैं। वहीं भाजपा ने सदर और हरचंदपुर विधानसभा के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं। अब अखिल भारतीय अपना दल भी मैदान में उतर रहा है। पार्टी ने दो विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं।

पार्टी ने सदर विधानसभा से मान सिंह पटेल और ऊंचाहार से पंकज पटेल को मैदान में उतारा

अखिल भारतीय अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान सिंह पटेल सदर विधानसभा से उतर रहे हैं। जबकि ऊंचाहार विधानसभा सीट से पंकज पटेल को टिकट दिया गया है। अखिल भारतीय अपना दल ने ओबीसी वोटबैंक को पाले में करने के लिहाज सदर और ऊंचाहार से टिकट दी है। मान सिंह पटेल और पंकज पटेल के सदर और ऊंचाहार से उतरने से सपा और भाजपा के लिए वोट शेयर में दिक्कत आनी तय है।

ये भी पढ़ें; बहराइच: एसएसबी जवान सीमा पर डॉग स्क्वायड टीम के साथ कर रहे जांच, ये है मामला…

ये भी पढ़ें; अयोध्या: दूसरी डोज का 90 दिन पूरा करने वाले कर्मचारियों को अब लग सकेगी बूस्टर डोज

ये भी पढ़ें; मतदाता दिवस पर हुए सर्वेक्षण में बात आई सामने इतने प्रतिशत भारतीय चाहते हैं, भारत में मतदान हो अनिवार्य 

संबंधित समाचार