मुरादाबाद : अवध आसाम के एसी कोच में धुआं उठने से मचा हड़कंप
मुरादाबाद, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन के आउटर पर खड़ी लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस के एसी कोच में अचानक धुआं उठने से अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में ट्रेन को मुरादाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ा किया गया और तुरंत सभी यात्रियों को उतारा गया। इसके बाद रेलवे स्टाफ ने एसी …
मुरादाबाद, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन के आउटर पर खड़ी लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस के एसी कोच में अचानक धुआं उठने से अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में ट्रेन को मुरादाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ा किया गया और तुरंत सभी यात्रियों को उतारा गया। इसके बाद रेलवे स्टाफ ने एसी कोच को ट्रेन से अलग कर दिया और कोच में सफर करे 52 यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
गुरुवार को लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस के एसी थ्री टायर कोच में मुरादाबाद के नजदीक शार्ट सर्किट से चिंगारी उठने लगी। चिंगारी उठते देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद कोच अटेंडेंट को सूचना दी गई। कोच अटेंडेंट ने तत्काल कोच की आपूर्ति कट कराई। जिस समय यह घटना हुई उस समय ट्रेन मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के आउटर में खड़ी हुई थी।
इसके बाद ट्रेन को तुरंत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर लाया गया। यहां कोच को काट कर ट्रेन से अलग कर दिया गया। कोच में सवार 52 यात्रियों को अन्य डिब्बों में बैठाया गया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। ट्रेन जब लखनऊ पहुंची तो ट्रेन में दूसरा कोच जोड़कर यात्रियों को उसमें शिफ्ट किया गया।
अवध आसाम एक्सप्रेस के एसी कोच से चिंगारी निकली थी। लेकिन उस समय ट्रेन के यार्ड में खड़ी होने के कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई। यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट करके ट्रेन रवाना की गई। अधव अस्थाना, स्टेशन अधीक्षक
