बहराइच: बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन कर जिलाध्यक्ष ने की पार्टी को जिताने की अपील…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। विधानसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को बलहा के मिहिपुरवा में भाजपा जिलाध्यक्ष ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को मेहनत कर बीजेपी की सरकार बनवाने की बात कही। जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकरीवाल ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। जनपद बहराइच में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा …

बहराइच। विधानसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को बलहा के मिहिपुरवा में भाजपा जिलाध्यक्ष ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को मेहनत कर बीजेपी की सरकार बनवाने की बात कही। जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकरीवाल ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।

जनपद बहराइच में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। इसको देखते हुए शनिवार की दोपहर में बलहा विधानसभा की प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक सरोज सोनकर के कार्यालय का उद्घाटन जिला अध्यक्ष श्याम करन टेकरीवाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रत्याशी समर्थकों के साथ बूथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, शक्ति केंद्र अध्यक्षों के साथ भारी संख्या में भाजपा समर्थकों की भीड़ देखने को मिली।

वैश्विक महामारी के बीच घर-घर जाकर प्रचार करें बीजेपी कार्यकर्ता

आए हुए भाजपा समर्थकों में कार्यकर्ता घूरे प्रसाद मौर्य ने संबोधन में कहा कि आज समय आ गया है कि हम सभी वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए घर घर जाकर राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में शत-प्रतिशत मतदान करने की मतदाताओं से अपील करें।

प्रत्येक कार्यकर्ता को हनुमान की तरह बनने की जरूरत

प्रगतिशील किसान एवं भाजपा समर्थक कार्यकर्ता विजय शंकर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह राम के सेवक हनुमान ने अपनी शक्ति का परिचय देते हुए भगवान श्रीराम को एक सच्चा सेवक मानने को मजबूर कर दिया था। उसी तरह हम सब कार्यकर्ताओं को भी हनुमान बनने की जरूरत है।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, शिव शंकर सिंह, अशोक वर्मा, अनिल वर्मा, राजेश कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता, तीरथ राम लोधी, बछराज लोधी, अशोक लोधी, अमर श्रीवास्तव, अनिल जायसवाल, मुन्ना लाल समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: 

नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन से भी हो सकते हैं बाहर, वैक्सीन नहीं लगाना पड़ सकता है भारी

संबंधित समाचार