मुरादाबाद : विशेष शिविर में 300 शिक्षकों-कर्मचारियों ने लगवाई बूस्टर डोज
मुरादाबाद, अमृत विचार। रविवार को नगर संसाधन केंद्र गांधी पार्क में 300 शिक्षकों और कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाई गई। विधानसभा निर्वाचन और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में लगे बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों को कोविड की बूस्टर डोज लगाने के लिए विशेष शिविर लगा। इसमें शहरी क्षेत्र के रहने वाले विभाग के कर्मचारी …
मुरादाबाद, अमृत विचार। रविवार को नगर संसाधन केंद्र गांधी पार्क में 300 शिक्षकों और कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाई गई। विधानसभा निर्वाचन और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में लगे बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों को कोविड की बूस्टर डोज लगाने के लिए विशेष शिविर लगा। इसमें शहरी क्षेत्र के रहने वाले विभाग के कर्मचारी और शिक्षकों समेत 300 को बूस्टर डोज लगाई गई।
बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों और कर्मचारियों से अपील किया कि वह कोरोना से सुरक्षा की दृष्टि से तीसरी बूस्टर डोज अवश्य लगवा लें। अपने परिवार के सदस्यों को भी कोविडरोधी टीका लगवाएं। शिविर में डॉ एससी मिश्रा, राहुल शर्मा, ज्योति चौहान, पारुल गोयल, दिलीप कुमार आदि ने सहयोग किया।
