बरेली: आसिफ मियां को सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने टीटीएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से हटाया
बरेली, अमृत विचार। सुब्हानी मियां के दामाद सैयद आसिफ मियां को टीटीएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद समेत दरगाह से जुड़ी तमाम जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। सैयद आसिफ मियां ने ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है। सूत्रों की माने तो उनके इस फैसले से दरगाह प्रमुख …
बरेली, अमृत विचार। सुब्हानी मियां के दामाद सैयद आसिफ मियां को टीटीएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद समेत दरगाह से जुड़ी तमाम जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। सैयद आसिफ मियां ने ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है।
सूत्रों की माने तो उनके इस फैसले से दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां नाराज थे जिसके बाद अब दरगाह ने आधिकारिक रूप से उनसे खुद को अलग कर लिया है।
इसे भी पढ़ें-
बरेली: अखिलेश सरकार बनाने के सपने न देखे, बीजेपी नहीं होने देगी पूरा- केशव मौर्य
