गोंडा: घने कोहरे के बीच हुई सड़क दुर्घटना, चार की मौत और 18 घायल…
गोंडा। जिले के तरबगंज क्षेत्र में घने कोहरे के बीच श्रद्धालुओं से भरी पिकअप के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गये। साएम योगी ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों …
गोंडा। जिले के तरबगंज क्षेत्र में घने कोहरे के बीच श्रद्धालुओं से भरी पिकअप के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गये। साएम योगी ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
सीएम ने हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने सोमवार को बताया कि बहराइच जिले के विशेश्वरगंज से पिकप में सवार होकर करीब 25 श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने के लिये प्रयागराज जा रहे थे कि दुर्जनपुर घाट के पास पिकप घने कोहरे में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में संतदीपक (45 साल),लल्लू (15 साल),श्याम (40 साल) और हजारी लाल(42 साल) की मौके पर मृत्यु हो गयी जबकि 12 महिलाओं समेत 18 लोग घायल हो गये। इनमें छह बच्चे भी शामिल है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है।
पढ़ें- Kanpur Bus Accident: कानपुर में अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने कई राहगीरों को रौंदा, बस चालक हुआ फरार…
