बरेली टाइगर व पैंथर्स ने जीते टूर्नामेंट के दूसरे मैच
बरेली, अमृत विचार। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में बरेली विकास प्राधिकरण एवं बैंक ऑफ बड़ौदा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को बरेली टाइगर व पैंथर्स की टीमों ने मैच जीते। पहला मैच बरेली टाइगर और किंग्स के बीच हुआ। बरेली टाइगर की टीम …
बरेली, अमृत विचार। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में बरेली विकास प्राधिकरण एवं बैंक ऑफ बड़ौदा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को बरेली टाइगर व पैंथर्स की टीमों ने मैच जीते।
पहला मैच बरेली टाइगर और किंग्स के बीच हुआ। बरेली टाइगर की टीम ने पांच विकेट से मैच जीत लिया। किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.6 ओवर में 58 रनों पर सिमट गई। शिवांशु पांडेय ने सर्वाधिक 19 रन का योगदान दिया। बरेली टाइगर की ओर से अभिषेक मौर्य ने तीन, दक्ष व अभिषेक प्रताप ने दो-दो विकेट झटके। टाइगर ने 5 विकेट खोकर 8 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। अरशद वारसी ने 17 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिषेक मौर्य को मिला। दूसरा मैच बरेली पैंथर्स व थंडर्स के बीच खेला गया। थंडर्स ने 120 रन बनाए। कप्तान मोहित ने 43 रन का योगदान दिया।
पैंथर्स की तरफ से प्रियांशु ने 2 विकेट लिए। कप्तान फैजान जाफरी ने 24 तो अभिनव ने नाबाद 26 रन बनाए। बरेली पैंथर्स ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अभिनव को दिया गया। माजिद हसन खां व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव, इं. मोहम्मद अकरम ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अंपायरिंग मुहम्मद फैजान व अब्दुल जीशान ने की। इज्जत नगर मंडल के सीनियर डीपीओ सनत जैन, मोहम्मद कमर,मोहम्मद चमन, शिवकुमार राठी, सोहेल अंसारी, राहुल कपूर, माजिद खान, निर्विकार खरे, मोहम्मद तबरेज, सुमित चौहान, आदर्श भारद्वाज आदि मौजूद रहे। संचालन उप क्रीड़ा अधिकारी शमीम अहमद ने किया। नितेश भारद्वाज ने बताया कि बुधवार को भी दो मैच खेले जाएंगे।
