लखनऊ: फर्जी खाता बनाकर अखिलेश ने बैंक को लगायी थी 45 करोड़ की चपत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। केनरा बैंक से 45 करोड़ रुपये का गबन करने के मामले में गिरफ्तार किये गये कृष्णानगर शाखा मैनेजर अखिलेश कुमार ने उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे अथारिटी के नाम से फर्जी बैंक खाता खोलकर उसमें 45 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। इसका खुलासा पुलिस की पूछताछ में हुआ है। वहीं जांच में अखिलेश के परिचित …

लखनऊ। केनरा बैंक से 45 करोड़ रुपये का गबन करने के मामले में गिरफ्तार किये गये कृष्णानगर शाखा मैनेजर अखिलेश कुमार ने उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे अथारिटी के नाम से फर्जी बैंक खाता खोलकर उसमें 45 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। इसका खुलासा पुलिस की पूछताछ में हुआ है। वहीं जांच में अखिलेश के परिचित आठ अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं।

अखिलेश ने ग्राहकों के खातों से की थी हेराफेरी

मामले की जानकारी देते हुए कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार राय ने बताया कि पता चला है कि अखिलेश ने बैंक और ग्राहकों के खातों में हेरा-फेरी कर उत्तर प्रदेश स्टेट हाइवे अथारिटी के नाम से बैंक खाता खोला था और उसमें 41.76 करोड़ रुपय ट्रांसफर किए थे। इसमें कुछ अन्य अधिकारियों ने भी सहयोग किया था।

मामले से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में भी ब्यौरा खंगाला जा रहा है। अखिलेश की मदद करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी चल रही है। जानकारी हो कि 31 जनवरी 2021 को केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख मनोज कुमार मीणा ने शाखा प्रबंधक अखिलेश पर 45 करोड़ की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: राजधानी में अपराधी बेलगाम, एक दिन में तीन हत्याओं से मचा हड़कंप

संबंधित समाचार