हरदोई: शटरिंग खोलते समय भरभरा कर गिरा जीना, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। पंद्रह दिन पहले ढाले गये जीने की शटरिंग खोलते समय मजदूर के ऊपर जीना गिरने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सीएचसी ले जाने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 15 दिन पहले बना था जीना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरी सराय निवासी फहीम का मकान गौरी चौराहे पर …

हरदोई। पंद्रह दिन पहले ढाले गये जीने की शटरिंग खोलते समय मजदूर के ऊपर जीना गिरने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सीएचसी ले जाने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

15 दिन पहले बना था जीना

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरी सराय निवासी फहीम का मकान गौरी चौराहे पर बन रहा है। करीब 15 दिन पहले जीना बना था। गुरुवार की सुबह मजदूर गुलफाम 18 वर्ष पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी मिर्जापुर जीने के नीचे लगी शटरिंग खोल रहा था। तभी शटरिंग के साथ जीना भी उसी के ऊपर गिर गया। साथ में काम कर रहे लोगों ने उसको निकाला और गंभीर रूप से घायल गुलफाम को सीएचसी पर भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की खबर से परिजनों में मचा कोहराम

मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई शहर भेजा है। मृतक के दो भाई व दो बहन हैं। मृतक के पिता मजदूरी करते हैं। इस सम्बंध में कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: चौरी-चौरा में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का लोगों ने फूंका पुतला

संबंधित समाचार