गोवा चुनाव 2022: राहुल गांधी ने किया घर-घर जाकर किया चुनाव प्रचार
पणजी। गोवा के आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत झाेंक रही कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में मोरमुगाओ में घर घर जाकर वोट मांगे। इस दौरान श्री गांधी के साथ मोरमुगाओ उम्मीदवार संकल्प अमोकर भी मौजूद रहे। राहुल गांधी ने गोवा के एक दिन के …
पणजी। गोवा के आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत झाेंक रही कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में मोरमुगाओ में घर घर जाकर वोट मांगे। इस दौरान श्री गांधी के साथ मोरमुगाओ उम्मीदवार संकल्प अमोकर भी मौजूद रहे। राहुल गांधी ने गोवा के एक दिन के दौरे में एक घर में जाकर लोगों से मुलाकात की और भगवान गणेश की पूजा अर्चना भी की
राहुल गांधी को शहर के निकट डोना पाउला में पार्टी उम्मीदवारों से बातचीत, पर्यटन प्रतिनिधियों और सीआईआई के प्रतिनिधियों से मुलाकात भी करनी है वह संखाली नगरपालिका मैदान में वर्चुवल रैली को भी संबोधित करेंगे। गोवा में विधान सभा का चुनाव 14 फरवरी को होनी है।
इसे भी पढ़ें-
राजस्थान के जैसलमेर में चार किलो अफीम जब्त, एक गिरफ्तार
