उत्तराखंड: शासन ने माना ओमिक्रॉन का खतरा हुआ कम, सात फरवरी से इन कक्षाओं के संचालन की मिली अनुमति

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। ओमिक्रॉन संक्रमण के प्रभावों में कमी का हवाला देते हुए शासन ने सात फरवरी से कक्षा एक से कक्षा नौ तक के विद्यालयों को खोलने के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले 28 जनवरी को कक्षा 10, 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी किए गए थे। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। ओमिक्रॉन संक्रमण के प्रभावों में कमी का हवाला देते हुए शासन ने सात फरवरी से कक्षा एक से कक्षा नौ तक के विद्यालयों को खोलने के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले 28 जनवरी को कक्षा 10, 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी किए गए थे। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा और निदेशक माध्यमिक शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा और अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण को जारी आदेश जारी किया गया है।

सचिव की ओर से कक्षा एक से नौ तक के स्कूल खोलने के आदेश की प्रति।

जारी आदेश में कक्षाओं के दौरान मानक संचालन प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा गया है। इसके साथ ही शिक्षक भौतिक शिक्षण के साथ ही ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था भी करेंगे।

सचिव की ओर से कक्षा एक से नौ तक के स्कूल खोलने के आदेश की प्रति।

बोर्डिंग विद्यालय में आवासीय परिसर में निवास करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का प्रमाण पत्र अथवा 48 घंटे पूर्व की प्राप्त आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर विद्यालय में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

सचिव की ओर से कक्षा एक से नौ तक के स्कूल खोलने के आदेश की प्रति।

विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं को लंच बॉक्स अथवा भोज्य पदार्थ लाने की अनुमति प्रधानाचार्य अपने स्तर से लेंगे।

सचिव की ओर से कक्षा एक से नौ तक के स्कूल खोलने के आदेश की प्रति।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'