बीजिंग में जिनपिंग व इमरान खान की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच रविवार को शीतकालीन ओलंपिक 2022 से हटकर एक मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने लोगों से लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के मुद्दों पर चर्चा की। Prime Minister Imran Khan meets President #XiJinping in Beijing.#PMIKinChina pic.twitter.com/vrlM2PT7TH — ????? ????? (@vikax_ilyax) February 5, …

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच रविवार को शीतकालीन ओलंपिक 2022 से हटकर एक मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने लोगों से लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के मुद्दों पर चर्चा की।

जानकारी के अनुसार, चीन नए युग में एक साथ चीन-पाकिस्तान समुदाय के निर्माण में तेजी लाने, दोनों देशों के लोगों को लाभ पहुंचाने, क्षेत्रीय सहयोग को प्रोत्साहन देने और विश्व शांति में योगदान देने के लिए पाकिस्तान के साथ काम करने को तैयार है।

जिनपिंग ने पोलैंड के राष्ट्रपति डूडा से की मुलाकात
बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा से मुलाकात की और कहा कि दोनों देश व्यापार, निवेश, यातायात और संचालन क्षेत्र में उच्च क्षमता को प्राप्त करेंगे।साथ ही उच्च व नए तकनीक से द्विपक्षीय व्यावहारिक सहयोग नई बुलंदी पर पहुंचेगा। डूडा इनदिनों चीन की यात्रा पर हैं। दोनों राष्ट्रपति यहां बैठक की जिसमें उक्त विचार व्यक्त किये गये। इससे पहले  डूडा ने शुक्रवार को बीजिंग 2022 ओलंपिक विंटर खेल के उद्घाटन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

संबंधित समाचार