बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन पहुंची उत्तराखंड, इस हॉट सीट के दावेदार के समर्थन में करेंगी प्रचार
हल्द्वानी, अमृत विचार। बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक रिमी सेन ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत ने रिमी सेन को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। रिमी सेन लालकुआं विधानसभा में हरीश रावत के प्रचार के साथ-साथ उत्तराखंड की अलग-अलग विधानसभा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक रिमी सेन ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत ने रिमी सेन को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। रिमी सेन लालकुआं विधानसभा में हरीश रावत के प्रचार के साथ-साथ उत्तराखंड की अलग-अलग विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ प्रचार करती नजर आएंगी।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रिमी सेन के कांग्रेस ज्वॉइन करने का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है कि भारतीय फिल्म जगत की एक जानी मानी अभिनेत्री और बीजेपी की पूर्व स्टार प्रचारक आज कांग्रेस में सम्मिलित हो रही हैं, परिवर्तन को हवा देने के लिए परिवर्तन को गति देने के लिए रिमी सेन उत्तराखंड पधारी हैं, मैं उनका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं और उत्तराखंड चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के तौर पर उन्हें कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित करते बहुत हर्ष की अनुभूति हो रही है।
इससे पूर्व तल्ली हल्द्वानी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर पहुंची फिल्म अभिनेत्री रिमी सेन ने कहा कि उत्तराखंड परिवर्तन चाहता है। ऐसे में कांग्रेस का सत्ता में आना जरूरी है। उन्होंने लोगों से कांग्रेस के हक में मतदान करने की अपील भी की।
